Today was 'Bring-your-kids-to-work' day at Infosys, Pune. Watching the kids scream and jump in the otherwise gloomy office, I penned down this small poem in office today.
Enjoy :)
मम्मी आज आया बहुत मजा,
मैं आज पापा के office गया.
Bus में मिले महेश uncle और हैरी,
और मेरे बगल में बैठी एक दीदी बहुत प्यारी.
Gate पे थे Police वाले uncle खडे,
बडी सी मूछ और थे लम्बे चौडे.
उन्होने मुझे एक badge दिया,
उस पे मेरा नाम लिखा और गले में लटका दिया.
सबसे पहले हम गए food court,
इतना बडा मम्मी जैसे हो airport.
पापा ने खाया गरम समोसा ,
और मुझे दिलाया मैसूर मसाला डोसा.
सब हँस के कर रहे थे shake-hand,
लग रह था आया हूँ Disneyland.
फिर मम्मी हमने खेले बहुत से games,
और winners को मिली बडी सी chocolates.
मम्मी Infy का campus है बहुत बडा,
कहाँ घूम रहे हैं पता ही नहीं चलता.
और पापा की building तो सबसे अनोखी है,
दूर से तो मुझे लगा कोई spaceship है :)
फिर पापा मुझे ले गए अपने cubicle में,
मैने कहा बाप रे, इतने सारे लोग एक ही building में.
मम्मी पापा के सब दोस्त थे बहुत अच्छे,
पर ऐसे देख रहे थे जैसे पहली बार देखें हों बच्चे.
Lunch के लिए फिर सब साथ गए food court,
और हमने खाया ढेर सारा pizza from Dominos.
मम्मी मैं वहाँ दूसरे बच्चों से भी मिला,
और दिपाली का तो मैने mobile number भी ले लिया :)
बाद में पापा ने पूरा campus दिखाया,
हाथ पकड़ के सारा Infy घुमाया.
हमने देखा fountain और cricket stadium,
फिर घूम-फिर के वापस पापा की building में चले गए हम.
दोपहर में हम एक meeting में गए,
Conference room में सब आ के बैठ गए,
बडे से phone पे सब बात कर रहे थे,
काम कम मस्ती ज्यादा कर रहे थे.
मम्मी शाम को मिले पापा के boss,
उनका room था अलग, बडा ही खास.
मम्मी boss uncle हैं बहुत बात करते,
पर पापा पता नहीं क्युं हैं उनसे इतना डरते :)
6 बजे जब घर जाने का time हुआ,
मेरा तो वहाँ से आने का मन ही नहीं हुआ.
मम्मी मैं अगले साल फिर पापा के office जाऊँगा,
और अगली बार अपको भी अपने साथ ले जाऊँगा.
मम्मी आज आया बहुत मजा,
मैं आज पापा के office गया :)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Waah... shabaash. Mast likha hai yaar. Plz mujhe competetisssonn mat do zoozoo plzzz.. :)
ReplyDeleteBtw, very nice.. Keep it up.
sahi hai bhai..badhiya hai.. i think it is easy to philosophise and write intellectual but it is very difficult to be write simple and innocent....
ReplyDeleteye poem padh ke mazaa aaya,
jaise phir se kisine bachpan dohraya :)
(in the police line...isnt it "bedge" instead of "batch")
thanks naina & modi :)
ReplyDelete@modi: thanks for pointing out... it's badge & not batch... corrected it :)
bhai bahut hi badhiya! mast hai!
ReplyDeletewoww Atul ..never knew this side of urs..gr8..keep going..mazza aya padke .. :)
ReplyDelete